एचडीएफसी की नेट बैंकिंग क्‍या है

 नेट बैंकिंग एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा है। नेट बैंकिंग के जरिये आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपने सारे काम कर सकते हैं। चाहे फिर वो पैसे का लेन-देन हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करना हो। आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

नेट बैकिंग का प्रयोग क्‍यों करें

नेट बैकिंग का प्रयोग क्‍यों करें

  • इंटरनेट के जरिए आप अपने खाते का मैनेजमेंट सुविधाजनक रुप से कर सकते हैं।
  • अपने खाते से संबंधित हर चीज की पल-पल की जानकारी रख सकते हैं।
  • चाहे आप गांव में हों या किसी शहर में हर जगह से आप इस तक पहुंच सकते हैं।
  • कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं होती और न ही प्रतीक्षा करने की आवश्‍यकता।
    कैसे करें एचडीएफसी की नेट बैंकिंग

    कैसे करें एचडीएफसी की नेट बैंकिंग

    एचडीएफसी बैंक में नेट बैंकिंग करने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की आवश्‍यकता नहीं है। गूगल में एचडीएफसी बैंक डालकर उसकी वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाकर अपना कस्‍टमर आईडी और आईपिन (नेट बैंकिंग पासवर्ड) डालकर लॉगिन करें। आपकी कस्‍टमर आईडी की जानकारी आपके अकाउंट स्‍टेटमेंट/ अकाउंट वेलकम लेटर में दी गई रहती है। अगर आपके पास आईपिन नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन रीजनरेट कर सकते हैं।

    मोबाइल नेट बैंकिग के लिए क्‍या करें

    मोबाइल नेट बैंकिग के लिए क्‍या करें

    मोबाइल नेट बैंकिंग के लिए कुछ ज्‍यादा अलग नहीं करना है बस सबसे पहले आप गूगल से या फिर प्‍ले स्‍टोर से एचडीएफसी का एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। उसके बाद अपना कस्‍टमर आईडी और आईपिन (नेट बैंकिंग पासवर्ड) डालकर लॉगिन करें। बांकी की प्रक्रिया वैसी ही है जैसे उपर बताया गया है।

    अगर आप 5 साल पुराने ग्राहक हैं

    अगर आप 5 साल पुराने ग्राहक हैं

    अगर आप HDFC के 5 साल पुराने ग्राहक हैं और आप अपने खाते का स्‍टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन या कम्‍प्‍यूटर में अपनी पसंद का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा। जैसे कि पीडीएफ फॉर्मेट, एक्‍सेल और टेक्‍स्‍ट फॉर्मेट आदि। साथ ही 5 साल के स्‍टेटमेंट की जानकारी इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से जानने के लिए रिक्‍वेस्‍ट अकाउंट स्‍टेटमेंट आप्‍शन पर क्लिक करना होगा।


    एक नज़र
    नेटबैंकिंग डेमो
    तृतीय-पार्टी ट्रांसफर
    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
    अभी आवेदन करें
    नेटबैंकिंग सुविधा
    Net banking
    नेटबैंकिंग एचडीएफसी बैंक की इंटरनेटबैंकिंग सेवा है। नेटबैंकिंग से आप - किसी भी समय, कहीं भी, अपने खाते की हर मिनट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर कराने का एक आसान तरीका पेश है।
    लंबी कतारों और कागजी कार्य को अलविदा कहें। पेश है नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर कराने का एक अन्य कारण। नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर कराने के लिए अब आप अपने शहर में फोनबैंकिंग नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर अधिक जानकारी के लिए, कृपयां  यहां क्लिक करे।
    मैं नेटबैंकिंग द्वारा क्या कर सकता हूं?
    हमारी प्रमुख इंडस्ट्री सेवा आपको आसानी से विशेषताओं की जानकारी देती है:

    खाता बैलेंस एवं स्टेटमेंट देखना

    खातों के बीच फंड ट्रांसफर करना

    ऑनलाइन सावधि जमा करना
    डिमांड ड्राफ्ट के लिए अनुरोध करना
    बिल का भुगतान करना
    चैकबुक का आदेश देना
    चैक पर भुगतान रोकने का अनुरोध करना
    और बहुत कुछ
     आप ऑनलाइन क्या कर सकते हैं यह जानने के लिए हमारा नेटबैंकिंग डेमो देखें
    मैं नेटबैंकिंग का प्रयोग क्यों करूं?
    इंटरनेटबैंकिंग आपका खाता प्रबंध करने का सबसे सुविधाजनक और सर्वोत्तम तरीका है।

    नेटबैंकिंग से आपको आपके खाते का विवरण हर सेकंड पर और उसी समय प्राप्त कर सकता हैं।
    इसे किसी भी समय, कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आपको अपने वित्त पर पूरा नियंत्रण मिलता है।
    आपको लाइन  में खड़े रहने या इंतज़ार करने की जरुरत नही। नेटबैंकिंग से आप पूरे नियंत्रण में रहते है।
    एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग सेवा सुरक्षित है। इंडस्ट्री-मानक तकनीक और ढांचे के प्रयोग द्वारा, हमारी सेवा आपको मानसिक शांति प्रदान करती है।
    इसलिए अगली बार जब आप अपनी शाखा पर आने की सोचें तो इसकी बजाए अपने कम्प्यूटर पर स्विच करें।
    नेटबैंकिंग डेमो देखें और देखें कि यह प्रयोग करना कितना आसान है।

    Comments